Prime Minister Narendra Modi on Sunday praised Indian cricket team’s historic Test series win against Australia. During his radio show Mann Ki Baat, PM Modi said that the hard work and grit shown by the Indian players was truly inspiring. BCCI thanked PM Modi for his words of appreciation and encouragement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जिक्र करते हुए बधायी दी थी. और आज एक बार फिर से पीएम ने अपने कार्यक्रम मन की बात में फिर से भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली. हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती, इधर पीएम के मुंह से प्रशंसा निकली, तो उधर बीसीसीआई और कोच रवि शास्त्री फूले नहीं समाए और उन्होंने भी मिली तारीफ पर अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
#ViratKohli #PMModi #AjinkyaRahane